Nojoto: Largest Storytelling Platform

दो किनारों की तरह हैं 'हम' आमने-सामने मिल नहीं सकत

दो किनारों की तरह हैं
'हम'
आमने-सामने
मिल नहीं सकते
क्योंकि..
मध्य में बह रहा
'अहम्' और 'वहम'
गहरी काली नदी-सा
आता है जब पानी उतार पर
'वो' डाल देते हैं
बड़े पत्थर उसमें
फ़िर आने लगता है 'उफ़ान'
'संशय' की नदी में..!
🌹
 #yqhindi 
#yqdidi 
#bestyqhindiquotes 
#yqlife 
#yqphilosophy
दो किनारों की तरह हैं
'हम'
आमने-सामने
मिल नहीं सकते
क्योंकि..
मध्य में बह रहा
'अहम्' और 'वहम'
गहरी काली नदी-सा
आता है जब पानी उतार पर
'वो' डाल देते हैं
बड़े पत्थर उसमें
फ़िर आने लगता है 'उफ़ान'
'संशय' की नदी में..!
🌹
 #yqhindi 
#yqdidi 
#bestyqhindiquotes 
#yqlife 
#yqphilosophy