Nojoto: Largest Storytelling Platform

मां बेटे का जग में रिश्ता सबसे अनमोल है पूत सपूत

मां बेटे का जग में रिश्ता सबसे अनमोल है 
पूत सपूत होने में मां का होता अहम रोल है

सारे जग की सृष्टि कर्ता
मैया तू है कर्ता कि कर्ता 
जग के जो हैं पालन हारे
, वह भी मैया तुझ से हारे 
दुष्ट दैत्य दानवों का बिगाड़े तू भूगोल है 

सिंह सवारी करती मैया
, झोली सब की भरती मैया 
मिलकर के हम जोत जलाएं, 
स्तुति कर माँ तुझे बुलाएं
मां तेरी कृपा बिन जीना मेरा डामाडोल है

नवराते मैया के जब आते, 
ममतामई तेरी याद दिलाते
सच्चे दिल से जो उपवास करे,
माँ उसके हृदय में आ वास करे
जब कोई ना दे तो मां देती आँचल खोल है
  पूरी करती कामना मैया देती आंचल खोल है

©®सौरभ साहिल माँ को समर्पित गीत
मां बेटे का जग में रिश्ता सबसे अनमोल है 
पूत सपूत होने में मां का होता अहम रोल है

सारे जग की सृष्टि कर्ता
मैया तू है कर्ता कि कर्ता 
जग के जो हैं पालन हारे
, वह भी मैया तुझ से हारे 
दुष्ट दैत्य दानवों का बिगाड़े तू भूगोल है 

सिंह सवारी करती मैया
, झोली सब की भरती मैया 
मिलकर के हम जोत जलाएं, 
स्तुति कर माँ तुझे बुलाएं
मां तेरी कृपा बिन जीना मेरा डामाडोल है

नवराते मैया के जब आते, 
ममतामई तेरी याद दिलाते
सच्चे दिल से जो उपवास करे,
माँ उसके हृदय में आ वास करे
जब कोई ना दे तो मां देती आँचल खोल है
  पूरी करती कामना मैया देती आंचल खोल है

©®सौरभ साहिल माँ को समर्पित गीत