मैं अंधेरे की वो रोशनी हूं जो थोड़ी प्रकाश से अंधेरे का अस्तित्व मिटा दू मैं प्रेम का वो गुलाब हु जो वर्षों सजदे में पड़ा रहु मैं प्रेम की वो मुस्कान हु जो हर चेहरे पर सज जाऊं मैं विश्वास का वो स्तंभ हु जो अडिग एक वचन पर रह जाऊं मिलू जो वर्षों बाद भी किरेदार वहीं अंदाजे थोड़ी जुदा जुदा मैं उस कहानी का स्क्रिप्ट नहीं जो इंटरवल के बाद बदल जाऊ मैं प्रेम की वो मधुर बासुरी हु जो सिर्फ़ प्रेम मधुर गीत गाऊ।। ©Rajashwani #ashwaniraj #ashwani #rajashwani #love #sayri #Dil #pyaar #SAD #walkalone