(गुरु का महत्त्व) गुरु ने ही तो संसार दिखाया... उन्होंने है सब कुछ करना सिखाया...! उनकी वजह से ही हुआ किताबो से लगाव... जिन्होंने किताबे पढ़ना सिखाया और समझाया...! अंधेरे की काली पट्टी उन्होंने ही हटाई... उन्होंने ही दिखाई उजाले की छाया...! जीवन में आएगी बहुत कठिनाइयां... परन्तु उनका सामना करना भी तो गुरु ने ही सिखाया...! डांट तो उनसे पड़ी होगी कई बार हमे... किन्तु उनकी डांट में भी मिला है ज्ञान नया...! सपने तो हमने ही बुने... पर पूरा करने में उनका ही साया...! वही तो है हमारे निखरते संसार का दर्पण... जिन्होंने मंजिल को पाने का मार्ग दर्शन करवाया...! गुरु का गुणगान करो जितना कम है... क्योंकि गुणगान करना भी तो उन्होंने ही बतलाया...! ©Kavita sodha loonar #guru #guru_ka_mahatv #Teachersday