वफाएं इश्क़ की ख़ुद से रुबरु कर तो सही फिर मालूम होगा एहसास ए कदम जीने का ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "रू-शनास" "ruu-shanaas" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है परिचित, वफ़िक़, बहुत कम परिचित, सूरत भर पहचानने वाला एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है introduce. अब तक आप अपनी रचनाओं में परिचित शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द रू-शनास का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- मिरे साथ बूद-ओ-नबूद में जो धड़क रहा है वजूद में इसी दिल ने एक जहान का मुझे रू-शनास तो कर दिया