Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब छोटे थे तब हम बराबर थे, तो अब दीदी को ही प्यार

जब छोटे थे तब हम बराबर थे,
तो अब दीदी को ही प्यार ज्यादा क्यों करते?

आज मेरे सामने भी नर्म बन जाओ ना ,
पापा....मुझे भी कभी सीने से लगाओ ना ।

आँसू आने से पहले ही पौंछने पड़ते हैं ,
जग में जो दर्द है वो सारे सहने पड़ते हैं ।

मेरे भी दर्द थोड़े कम कर जाओ ना ,
पापा....मुझे भी कभी सीने से लगाओ ना ।

मैं लड़का हूँ इसलिए बस चुप रहता हूं, 
कितना सहता हूँ, ये माँ से भी नहीं कहता हूँ ।

मेरे भी अल्फ़ाज़ सुन जाओ ना ,
पापा....मुझे भी कभी सीने से लगाओ ना ।

बचपन में कितने साथ रहा करते थे ,
कभी रोता तो जल्द से हँसा दिया करते थे ।

आज फिर से मेरी मुस्कान बन जाओ ना, 
पापा....मुझे भी कभी सीने से लगाओ ना ।

दूर होने से डर लगता है, 
ये लड़का फिर भी गम के सागर को पिया करता है ।

आज फिर हाथ बढ़ाकर ये दूरियाँ मिटाओ ना,
पापा....मुझे भी कभी सीने से लगाओ ना ।

जब कोई पूछे कैसे हो , तो मुस्का दिया करता हूँ ,
बस खुद से खुद हर दिन लड़ता हूँ ।

लड़के भी पराये होते हैं आज इन्हें भी बताओ ना,
पापा....मुझे भी कभी सीने से लगाओ ना ।

©THE SCRIBBLER OF VERSES #foryoupapa #poetees #Papa #boys #लड़का #लड़का_बनना_आसान_नहीं_होता
जब छोटे थे तब हम बराबर थे,
तो अब दीदी को ही प्यार ज्यादा क्यों करते?

आज मेरे सामने भी नर्म बन जाओ ना ,
पापा....मुझे भी कभी सीने से लगाओ ना ।

आँसू आने से पहले ही पौंछने पड़ते हैं ,
जग में जो दर्द है वो सारे सहने पड़ते हैं ।

मेरे भी दर्द थोड़े कम कर जाओ ना ,
पापा....मुझे भी कभी सीने से लगाओ ना ।

मैं लड़का हूँ इसलिए बस चुप रहता हूं, 
कितना सहता हूँ, ये माँ से भी नहीं कहता हूँ ।

मेरे भी अल्फ़ाज़ सुन जाओ ना ,
पापा....मुझे भी कभी सीने से लगाओ ना ।

बचपन में कितने साथ रहा करते थे ,
कभी रोता तो जल्द से हँसा दिया करते थे ।

आज फिर से मेरी मुस्कान बन जाओ ना, 
पापा....मुझे भी कभी सीने से लगाओ ना ।

दूर होने से डर लगता है, 
ये लड़का फिर भी गम के सागर को पिया करता है ।

आज फिर हाथ बढ़ाकर ये दूरियाँ मिटाओ ना,
पापा....मुझे भी कभी सीने से लगाओ ना ।

जब कोई पूछे कैसे हो , तो मुस्का दिया करता हूँ ,
बस खुद से खुद हर दिन लड़ता हूँ ।

लड़के भी पराये होते हैं आज इन्हें भी बताओ ना,
पापा....मुझे भी कभी सीने से लगाओ ना ।

©THE SCRIBBLER OF VERSES #foryoupapa #poetees #Papa #boys #लड़का #लड़का_बनना_आसान_नहीं_होता