Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे इक दीद के ख़ातिर बार-बार गुज़रा करते है तुम्हार

तेरे इक दीद के ख़ातिर बार-बार गुज़रा करते है तुम्हारे गली से,
तुम भी कभी तरसो हमारे दीदार को तो वक़्त-ए-इंतेज़ार का पता चले...

इस बेरंग सी दुनिया में जब हो तुमसे रंगीन मुलाक़ात,
तो नैनों ही नैनों में तुम्हारे इक़रार का पता चले..

फ़ुरसत में ग़र कभी तुम गुज़रों इस राह से,
तो मुद्दतों से बैठे मुंतज़िर को हुस्न-ए-बहार का पता चले...

और इक हसीन शाम में जब तुम मेरे साथ हो,
और इज़हार-ए-मोहब्बत हो तो तुमको मेरे प्यार का पता चले...

✍️ त्यागी तुमको मेरे प्यार का पता चले... #nojotohindi #nojoto #firstquote  #waqt_e_intezaar #ikraar #husn_e_bahar #pyaar
तेरे इक दीद के ख़ातिर बार-बार गुज़रा करते है तुम्हारे गली से,
तुम भी कभी तरसो हमारे दीदार को तो वक़्त-ए-इंतेज़ार का पता चले...

इस बेरंग सी दुनिया में जब हो तुमसे रंगीन मुलाक़ात,
तो नैनों ही नैनों में तुम्हारे इक़रार का पता चले..

फ़ुरसत में ग़र कभी तुम गुज़रों इस राह से,
तो मुद्दतों से बैठे मुंतज़िर को हुस्न-ए-बहार का पता चले...

और इक हसीन शाम में जब तुम मेरे साथ हो,
और इज़हार-ए-मोहब्बत हो तो तुमको मेरे प्यार का पता चले...

✍️ त्यागी तुमको मेरे प्यार का पता चले... #nojotohindi #nojoto #firstquote  #waqt_e_intezaar #ikraar #husn_e_bahar #pyaar
adityawatti4196

tyagii

New Creator