Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज़िंदगी में किसी से पहली और आखरी मुलाकात बिल्कुल ए

ज़िंदगी में किसी से पहली और आखरी मुलाकात बिल्कुल एक सी होती हैं,,, 
पहली मुलाकात में अंजान होते है, और आखिरी मुलाकात में अंजान बन जाते हैं,,, 

पर भाई ये जो पहली मुलाकात और आखिरी मुलाकात के बीच का जो हसीन सफ़र है न वही ज़िंदगी हैं,,, जिसे वक़्त रहते जी लेना चाहिए,,, 

क्योंकि उस आख़िरी मुलाकात के बाद सफ़र तो जारी रहता है,,, 
पर "ज़िंदगी"
वो वही कही रुक सी जाती हैं।।। #NightPath #patna #bihar #karvaan #patna #Love #Dil #ishq
ज़िंदगी में किसी से पहली और आखरी मुलाकात बिल्कुल एक सी होती हैं,,, 
पहली मुलाकात में अंजान होते है, और आखिरी मुलाकात में अंजान बन जाते हैं,,, 

पर भाई ये जो पहली मुलाकात और आखिरी मुलाकात के बीच का जो हसीन सफ़र है न वही ज़िंदगी हैं,,, जिसे वक़्त रहते जी लेना चाहिए,,, 

क्योंकि उस आख़िरी मुलाकात के बाद सफ़र तो जारी रहता है,,, 
पर "ज़िंदगी"
वो वही कही रुक सी जाती हैं।।। #NightPath #patna #bihar #karvaan #patna #Love #Dil #ishq