Nojoto: Largest Storytelling Platform

White [["तुम ही तुम"]] तुम्हें मैं कहाँ ढूँढूँ, ह

White [["तुम ही तुम"]]

तुम्हें मैं कहाँ ढूँढूँ,
हर तरफ़ बस तुम ही तुम हो।
आँखें बंद करूँ तो ख़्वाबों में,
खोलूँ तो सामने ही खड़ी मिलती हो।

सांसों में घुली है तेरी खुशबू,
धड़कनों में तेरा ही एहसास है।
जिस राह से भी मैं गुजरूं,
हर मोड़ पे तेरा ही अक्स साथ है।

चाहूँ भूलना पर भूल न पाऊँ,
हर लम्हा तुझसे जुड़ा लगता है।
तू दूर होकर भी पास है मेरे,
जैसे साया हमेशा संग रहता है।

©Mď Âĺfaž" ["Šĥªयरी Ķ. दिवाŇ."] #love_shayari  sad shayari zindagi sad shayari hindi shayari
White [["तुम ही तुम"]]

तुम्हें मैं कहाँ ढूँढूँ,
हर तरफ़ बस तुम ही तुम हो।
आँखें बंद करूँ तो ख़्वाबों में,
खोलूँ तो सामने ही खड़ी मिलती हो।

सांसों में घुली है तेरी खुशबू,
धड़कनों में तेरा ही एहसास है।
जिस राह से भी मैं गुजरूं,
हर मोड़ पे तेरा ही अक्स साथ है।

चाहूँ भूलना पर भूल न पाऊँ,
हर लम्हा तुझसे जुड़ा लगता है।
तू दूर होकर भी पास है मेरे,
जैसे साया हमेशा संग रहता है।

©Mď Âĺfaž" ["Šĥªयरी Ķ. दिवाŇ."] #love_shayari  sad shayari zindagi sad shayari hindi shayari