Nojoto: Largest Storytelling Platform

फसल_ए_गजल बोया मैंने अपनी नींदों को गवाया मैंने क

फसल_ए_गजल बोया मैंने
अपनी नींदों को गवाया मैंने

कहते सुना था नींद सो जाती है नज्म़ उकेर 
आज हकीकत में अपने आँखों में बेसुध पड़ा देखा मैंने

लाल से हो चलें है ये नवजात आंख मेरी 
बिन नींद विरासत ढोता तौहमते बन रहा आगे का मैं

इल्म नहीं क्या करूँ इस मसले में
दर्द ही तो बयां किया था क्या गुनाह कर दिया मैंने

हाँ गलती मेरी मैंने हर्फ को उभारा
इतने भी खुश ना हो ऐ जालिम तुमने भी तो कत्ल मेरा कर डाला । 

अब जो हो बस लिखता ही रह जाऊंगा 
ऐ तन्हा रात बिन नींद के मैं गजल तेरे पहलु में बोता चला जाऊंगा । #kunu 
#jazbaat 
#yqdidi 
#yqbaba 
#gajal_ek_sher 
#nind_aati_nahin
फसल_ए_गजल बोया मैंने
अपनी नींदों को गवाया मैंने

कहते सुना था नींद सो जाती है नज्म़ उकेर 
आज हकीकत में अपने आँखों में बेसुध पड़ा देखा मैंने

लाल से हो चलें है ये नवजात आंख मेरी 
बिन नींद विरासत ढोता तौहमते बन रहा आगे का मैं

इल्म नहीं क्या करूँ इस मसले में
दर्द ही तो बयां किया था क्या गुनाह कर दिया मैंने

हाँ गलती मेरी मैंने हर्फ को उभारा
इतने भी खुश ना हो ऐ जालिम तुमने भी तो कत्ल मेरा कर डाला । 

अब जो हो बस लिखता ही रह जाऊंगा 
ऐ तन्हा रात बिन नींद के मैं गजल तेरे पहलु में बोता चला जाऊंगा । #kunu 
#jazbaat 
#yqdidi 
#yqbaba 
#gajal_ek_sher 
#nind_aati_nahin
kunalkarn5063

Author kunal

Silver Star
Growing Creator