दूर कहीं सितारों में गुम उसका अक्स आज भी मेरी राह रोशन तो करता हैं। वो अभी साथ तो नहीं मेरे लेकिन उसका एहसास हर पल मेरे साथ तो रहता हैं। कैसे बयां करु मैं हमारे मुकद्दस प्रेम को समझ सकते हो तो बस इतना समझ लो चांद कभी अपनी चांदनी के बगैर नहीं रहता हैं। #MeriJaan❤️❤️🫶🫴 ©Buddywrites #Exploration #Love #Life #Her #Bond #Feeling #Relationships #nojohindi #Nojoto