Nojoto: Largest Storytelling Platform

बचपन की वो बात जो दिखाती थी कई ख़्वाब  रूठ गये सब ख़

बचपन की वो बात जो दिखाती थी कई ख़्वाब 
रूठ गये सब ख़्वाब जब बड़े हुए हम आज
रिश्ते बदले-बदले नज़र आने लगे
पहले मुस्कुराते थे हम अपनों के संग 
अब अकेले आंसु बहाने लगे
बड़े हो गये बचपन बीत गया 
बीत गई वो बाते वो नादानियाँ
अब हिस्से में हैं जिम्मेदारी व परेशानियां।

बचपन की वो बात जो दिखाती थी कई ख़्वाब
धीरे-धीरे वक़्त के साथ धुंधली पड़ गई
कितना सुहाना था वो बचपन,
आज बस वो यादे रह है '
जीवन का वह हिस्सा आजीवन यादों में मुस्कुराता है
जब भी सामने देखते हैं कोई बच्चा 
दिल में बचपन की झलक दिखलाता है।

©Poonam Nishad
  #Childhood #poetrymonth #poetrycommunity #poetrycollection #nojotohindi #nojotohindipoetry #Writer_Poonam_Nishad #nojotohindiquotes #childhood_memories