'चोर चोरी से जाए, हेराफेरी से न जाये' ये कहावत अच्छी/बुरी हर प्रकृति के व्यक्ति के साथ लागू होती है। अच्छे व्यक्ति की राह में कितने ही रोड़े अटका दो? कितना ही बुरा कर के उसे तोड़ने की कोशिश करो, वह अपनी अच्छाई पर आ ही जाता है! बुरे व्यक्ति के साथ कितना ही अच्छा करो, उसे बुराई से दूर कर ने की कितनी ही कोशिश करो, वह बुराई पर आ ही जाता है। ये अक्षरशः सच है!! ©अंजलि जैन चोर चोरी से...#०५.०३.२१ #gaon