Nojoto: Largest Storytelling Platform

सही मायनों में हैं जो जीवन के पालनहार, माता-पिता

 सही मायनों में हैं जो जीवन के पालनहार,
माता-पिता भाई बहन से बनता है परिवार..!

हार जीत उतार चढ़ाव में साथ खड़े रहते हैं,
क़ामयाबी के हैं जो असली हक़दार..!

न तोडना न छोड़ना साथ कभी इनका,
ज़िन्दगी हो जाएगी वरना ज़हन्नुम सी बेकार..!

ख़ुदा सलामत रखें सदा घर परिवार,
यही है अपने दिल की गहराईयों से दरकार..!

ज़िन्दगी का सफ़र है सुहाना तभी,
जब चलेगी जीवन में परिवार की सरकार..!

©SHIVA KANT
  #parivaar_pyar