क्या बेटियाँ बोझ होती हैं अपनी इच्छाएँ छोड़ कर अपने घर के लिये करती हैं क्या बेटियाँ बोझ होती हैं सारी बाते सुन के चुप रहती हैं किसी को कहे बिना चुपचाप रोती हैं क्या बेटियाँ बोझ होती हैं अपने हक के लिये बोल नहीं सकती अपने खुशी के लिये रास्ता नहीं चुन सकती क्या बेटियाँ बोझ होती हैं ..... ©Kavi Patel #Betiyan #girlsrespect #girlspower #girlsfreedom ....