udas उदास ≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈ आज मैं बड़ा उदास हूँ सोच कर उसकी याद आंसू बहा रहा हूँ जाने क्यो अपनी गलतियों पर शर्मा रहा हूँ उसे धोखा मैने दिया ये बात दिल ❤️मे लगा रहा हूँ, कितना प्यार करती थी वो मुझे मैं आज अपने आप को मू नहीं दिखा पा रहा हूँ मेरी मजबूरियां मुझे ये सब करवाई मैं आज भी उसे भूल नहीं पा रहा हूँ पछतावे की आग मे मै तो जला जा रहा हूँ पता नहीं वो कैसी होंगी ये बात सोच कर मै चिंता मे अपना तन मन और आत्मा को सुखा रहा हूँ, भगवान मुझे माफ़ करना मैं उसके किए एहसानो तले दबा जा रहा हूँ किसी तरह मुझे पता चला कि वो खुश हैं अपने संसार मे तो थोड़ी राहत पा रहा हूँ आज तक उसे भुला तो नहीं पाया पर भुलाने की कोशिश मे दिन बिता रहा हूँ उस जैसी लड़की मुझे सात जन्मो मे भी नहीं मिलेगी ये बात सोच कर बहुत पछता रहा हूँ आज मैं बहुत उदास हूँ और आंसू बहा रहा हूँ 😓 ©POOJA UDESHI #udaas #POOJAUDESHI #sorry😔 #sorrybyheart #udas