इंतजाम ऐसा कुछ होने को चला गुमराह करके वह रोने को चला बड़ी चालाकी से काम को अंजाम दिया फिर घर आकर वो सोने को चला पूछा किसीने तो हैरत में आ गया बैगरत इंसान वो अंजान होने को चला काफी पूछताछ हुई सुराग इकठ्ठा हुए भोली शक्ल करके वो बेहूदा होने को चला अब किससे पूछे सब तो अपराधी बने पड़े जो मर गया वो शमशान होने को चला तुम्हारी बात क्या करे सभी तो दोषी है मुछो को ताव देकर वो अपनी अकड़ मै चला यहां तो ऐसा ही है सब उनका राज है दलील वही करता और वकालत करने वो चला अब हम जिये या मारके गिराए उन्हे अपना तो सारा जीवन इसी हाल मै हो चला ✍️विशाल गायकवाड ©Afsana Ek Shayar Ka #इंतज़ाम #गुमराह #बेगुनाह #गवाह #सवाल #अफसाना_एक_शायर_का #RaysOfHope