Nojoto: Largest Storytelling Platform

विचार दो पल की जिंदगी के दो नियम, किसी को प्रेम द

विचार
दो पल की जिंदगी के दो नियम,

किसी को प्रेम देना सबसे बड़ा उपहार है और किसी का प्रेम पाना सबसे बड़ा सम्मान है।

उनके कर्जदार और वफादार रहिये जो आपके लिए अपना वक्त देते है।
 याद रखें कि, अंजाम की ख़बर तो कर्ण को भी थी, पर बात मित्रता निभाने की थी।
इतना भी मत बोलिये कि लोग चुप होने का इंतज़ार करे। बल्कि,
 इतना बोलकर चुप हो जाइए, 
कि लोग दोबारा बोलने का इंतज़ार करे।

जीवन में कुछ तो सहन करना सीखना ही चाहिए। क्योंकि,
 हम में भी ऐसी बहुत सी कमियाँ हैं, जिन्हें दूसरे सहन करते हैं।

अहमद_हुसैन #NojotoQuote #दो_पल_की_जिंदगी_के_दो_नियम
#विचार #जीवन_जीने_कि_सही_तरीका #poetry#NojotoHindi#Ahmadhussain
विचार
दो पल की जिंदगी के दो नियम,

किसी को प्रेम देना सबसे बड़ा उपहार है और किसी का प्रेम पाना सबसे बड़ा सम्मान है।

उनके कर्जदार और वफादार रहिये जो आपके लिए अपना वक्त देते है।
 याद रखें कि, अंजाम की ख़बर तो कर्ण को भी थी, पर बात मित्रता निभाने की थी।
इतना भी मत बोलिये कि लोग चुप होने का इंतज़ार करे। बल्कि,
 इतना बोलकर चुप हो जाइए, 
कि लोग दोबारा बोलने का इंतज़ार करे।

जीवन में कुछ तो सहन करना सीखना ही चाहिए। क्योंकि,
 हम में भी ऐसी बहुत सी कमियाँ हैं, जिन्हें दूसरे सहन करते हैं।

अहमद_हुसैन #NojotoQuote #दो_पल_की_जिंदगी_के_दो_नियम
#विचार #जीवन_जीने_कि_सही_तरीका #poetry#NojotoHindi#Ahmadhussain