Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक शख्स दिल मै बसा हुआ है दिल के पास नहीं... इश्क

एक शख्स  दिल मै बसा हुआ है दिल के पास नहीं...
इश्क़नुमां आग  दोनों तरफ़ बराबर है मिलने की कोई आश नहीं,
वो खुद भी मेरा बना बैठा है बस मेरे साथ मेरे आस पास नहीं। 
उसकी आँखें खूबसूरत है नज़र कुछ ख़ास नहीं... 
ऐसा नहीं की प्रेम नही करता  बेहद   करता है  पर विश्वास कुछ ख़ास नहीं।। 
       रोज देखना सुनना चाहता है बस कभी आता मेरे साथ मेरे पास नहीं ,
सुन नहीं पाता हूं ,सही से देख नही पाता हूं  उसके पास फोन कुछ ख़ास नहीं।
बातें बहुत होती है जज़्बात समझने पड़ते है बताता कुछ ख़ास नहीं,
वो शख्स सबकुछ बना बैठा है रूह मै बसा हुआ है ज्यादा कुछ ख़ास नहीं।

©Mr.M 
  #addiction #इश्क़ #एक शख्स#