Nojoto: Largest Storytelling Platform

Village Life शहर रोजी रोटी तो दे देता है मगर जुबा

Village Life शहर रोजी रोटी तो दे देता है 
मगर जुबां का स्वाद छीन लेता है ।

शहर रहने को घर तो दे देता है 
मगर गांव का आंगन छीन लेता है ।

शहर लोगों से मुलाकात तो करा देता है 
मगर नही दे पाता गांव के लोगों सी आत्मीयता ।

शहर जुनून तो देता है खुद को बड़ा बनाने का 
मगर एवज में दे नही पाता है सुकून के लम्हात ।

शहर सीखा तो देता है मजबूती से लड़ना 
मगर दे नही पाता गांव से कोमलता ।

शहर लोगों को सपने तो दे देता है 
मगर छीन लेता है नीम के पेड़ तले की नींद ।

©Dr.Govind Hersal #villagelife #Sheher #Jeevan #gaanv #seekh
Village Life शहर रोजी रोटी तो दे देता है 
मगर जुबां का स्वाद छीन लेता है ।

शहर रहने को घर तो दे देता है 
मगर गांव का आंगन छीन लेता है ।

शहर लोगों से मुलाकात तो करा देता है 
मगर नही दे पाता गांव के लोगों सी आत्मीयता ।

शहर जुनून तो देता है खुद को बड़ा बनाने का 
मगर एवज में दे नही पाता है सुकून के लम्हात ।

शहर सीखा तो देता है मजबूती से लड़ना 
मगर दे नही पाता गांव से कोमलता ।

शहर लोगों को सपने तो दे देता है 
मगर छीन लेता है नीम के पेड़ तले की नींद ।

©Dr.Govind Hersal #villagelife #Sheher #Jeevan #gaanv #seekh