Nojoto: Largest Storytelling Platform

आओ हम सब मिलकर, दीपोत्सव का त्यौहार मनाये! नूतन

आओ हम सब मिलकर, 
दीपोत्सव का त्यौहार मनाये! 
नूतन खुशीयो से नव अंकुर में, 
नव स्वपन संजाये  !! 
       आओ हम सब मिलकर दीपोत्सव का त्यौहार मनाये.....
इस बार शपथ ले हम, 
पर्यावरण को स्वच्छ बनाये! 
प्रकृति हो हरी - भरी सारी, 
तब हम सब सही अर्थो में दीपोत्सव मनाये!! 
    आओ हम सब मिलकर दीपोत्सव का त्योहार मनाये....
खील, बताशे और मिठाई, 
जिस घर - आंगन न बन सके! 
वहाँ हम सब मिलकर,   
दीन हीन तक सहज पहुँचाऐ!                                  
 आओ हम सब मिलकर दीपोत्सव का त्यौहार मनाये.....
प्रभु श्रीराम हमारे निज घर द्वार पधारे, 
उनके यशोगान में नव दीपक खुब जलाऐ! 
तिमिर हटाके मन का सारा, 
प्रभु आराधना में लीन हम हो जाये! 
   आओ हम सब मिलकर दीपोत्सव का त्यौहार मनाये...
ऐसे संकल्प से दीपोत्सव मनरूपी, 
हदय में हो पूर्ण सारा! 
जग में तिमिर हटा के, 
विश्व पटल पर दीप रूपी ज्योति हम जलाये! 
  आओ हम सब मिलकर दीपोत्सव का त्यौहार मनाये..........

©SANGHARSH KE MOTI #Diwali  #diwali2021 #happydiwali #poemondiwali
आओ हम सब मिलकर, 
दीपोत्सव का त्यौहार मनाये! 
नूतन खुशीयो से नव अंकुर में, 
नव स्वपन संजाये  !! 
       आओ हम सब मिलकर दीपोत्सव का त्यौहार मनाये.....
इस बार शपथ ले हम, 
पर्यावरण को स्वच्छ बनाये! 
प्रकृति हो हरी - भरी सारी, 
तब हम सब सही अर्थो में दीपोत्सव मनाये!! 
    आओ हम सब मिलकर दीपोत्सव का त्योहार मनाये....
खील, बताशे और मिठाई, 
जिस घर - आंगन न बन सके! 
वहाँ हम सब मिलकर,   
दीन हीन तक सहज पहुँचाऐ!                                  
 आओ हम सब मिलकर दीपोत्सव का त्यौहार मनाये.....
प्रभु श्रीराम हमारे निज घर द्वार पधारे, 
उनके यशोगान में नव दीपक खुब जलाऐ! 
तिमिर हटाके मन का सारा, 
प्रभु आराधना में लीन हम हो जाये! 
   आओ हम सब मिलकर दीपोत्सव का त्यौहार मनाये...
ऐसे संकल्प से दीपोत्सव मनरूपी, 
हदय में हो पूर्ण सारा! 
जग में तिमिर हटा के, 
विश्व पटल पर दीप रूपी ज्योति हम जलाये! 
  आओ हम सब मिलकर दीपोत्सव का त्यौहार मनाये..........

©SANGHARSH KE MOTI #Diwali  #diwali2021 #happydiwali #poemondiwali