Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी नफ़रत तो कभी हद से ज़्यादा प्यार कर लेती है, नए

कभी नफ़रत तो कभी हद से ज़्यादा प्यार कर लेती है,
नए नए अंदाज से मेरे समझ को शर्मसार कर देती है।

कभी लगता है मेरे खामोशी से फर्क उसे भी पड़ता होगा,
पर अगले ही पल इस विस्वास को तार-तार कर देती है।

कभी बोलती है तो बहुत गहरी बात, मैं सुनता हूँ गौर से,
कभी चुप्पी से मेरे मन के रौनक को ज़ार-ज़ार कर देती है।

तंग होता हूँ ज़िन्दगी से तो कहता हूँ अक्सर 'मैं मर जाऊँगा',
'ऎसा मत बोला करो' कहकर प्यार बेशुमार कर देती है।

उसके फिक्र करने की अदा काफी ज़्यादा पसंद है मुझे,
मगर दूसरे पल वो ख़ुद, एक तीर मेरे आर पार कर देती है। #अबभी #कोराकाग़ज़ #yqdidi #yqquotes #yolewrimo #collab #love #डॉक्टरसाहब YourQuote Didi Best YQ Hindi Quotes
कभी नफ़रत तो कभी हद से ज़्यादा प्यार कर लेती है,
नए नए अंदाज से मेरे समझ को शर्मसार कर देती है।

कभी लगता है मेरे खामोशी से फर्क उसे भी पड़ता होगा,
पर अगले ही पल इस विस्वास को तार-तार कर देती है।

कभी बोलती है तो बहुत गहरी बात, मैं सुनता हूँ गौर से,
कभी चुप्पी से मेरे मन के रौनक को ज़ार-ज़ार कर देती है।

तंग होता हूँ ज़िन्दगी से तो कहता हूँ अक्सर 'मैं मर जाऊँगा',
'ऎसा मत बोला करो' कहकर प्यार बेशुमार कर देती है।

उसके फिक्र करने की अदा काफी ज़्यादा पसंद है मुझे,
मगर दूसरे पल वो ख़ुद, एक तीर मेरे आर पार कर देती है। #अबभी #कोराकाग़ज़ #yqdidi #yqquotes #yolewrimo #collab #love #डॉक्टरसाहब YourQuote Didi Best YQ Hindi Quotes