Nojoto: Largest Storytelling Platform

चलो फिर से उस राह पर चलते हैं जहाँ मोगरे के फूल ख

चलो फिर से उस राह पर चलते हैं 
जहाँ मोगरे के फूल खिला करते थे 

चलो फिर से 
रतजगों को ओढ़ते है 
ख़्वाबों को मोड़ते है  
फिर से
एक बार फिर 
चाँद बन कर कभी ढलते हैं 
चलो फिर से उस राह पर चलते हैं 

चलो फिर से 
हम सुकून बन जाएँ
और फुर्सत भी लाज़मी हो 
देखते है 
इस दफ़ा
एहसास क्या पलते हैं 
चलो फिर से उस राह पर चलते हैं 

चलो फिर से
तुम शमा जलाओ 
मैं रात सजता हूँ 
जुगनुओं के ज़ानिब 
उम्मीद से जलते हैं 
चलो फिर से उस राह पर चलते हैं


चलो फिर से उस राह पर चलते हैं 
जहाँ मोगरे के फूल खिला करते थे

©Mo k sh K an #Zen 
#Hope 
#prayer 
#Love 
#Blessed 
#mokshkan
चलो फिर से उस राह पर चलते हैं 
जहाँ मोगरे के फूल खिला करते थे 

चलो फिर से 
रतजगों को ओढ़ते है 
ख़्वाबों को मोड़ते है  
फिर से
एक बार फिर 
चाँद बन कर कभी ढलते हैं 
चलो फिर से उस राह पर चलते हैं 

चलो फिर से 
हम सुकून बन जाएँ
और फुर्सत भी लाज़मी हो 
देखते है 
इस दफ़ा
एहसास क्या पलते हैं 
चलो फिर से उस राह पर चलते हैं 

चलो फिर से
तुम शमा जलाओ 
मैं रात सजता हूँ 
जुगनुओं के ज़ानिब 
उम्मीद से जलते हैं 
चलो फिर से उस राह पर चलते हैं


चलो फिर से उस राह पर चलते हैं 
जहाँ मोगरे के फूल खिला करते थे

©Mo k sh K an #Zen 
#Hope 
#prayer 
#Love 
#Blessed 
#mokshkan
shonaspeaks4607

Mo k sh K an

New Creator