जब दीदार कर लेते हैं तुम्हारा, तो मंज़र बेहद प्यारा हो जाता है....... ये दिल है बड़ा सीधा-सादा सा, देखकर तुम्हें आवारा हो जाता है....... जब खो जाता है तुम्हारी यादों में, तब ये दिल बंजारा हो जाता है......... कत्ल करते हो तुम निगाहों से, और फ़िर कसूर हमारा हो जाता है..... ©Poet Maddy जब दीदार कर लेते हैं तुम्हारा, तो मंज़र बेहद प्यारा हो जाता है....... #Scene#Lovely#Heart#Wander#Lost#Memories#Barren#Kil#Eyes#Fault......