Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैडम - विश्वभर में प्रेम के प्रतीक के रूप में प्र

मैडम -  विश्वभर में प्रेम के प्रतीक के रूप में प्रसिद्ध जगह का नाम बताओ ।

समूची कक्षा, एक साथ पुकार उठी, "आगरा का ताजमहल"

तब एक छात्र खड़ा हुआ और कहा, " मैडम जी,
विश्वभर में प्रेम के प्रतीक के रूप में "रामसेतु" प्रसिद्द है,
जिसे श्रीराम ने अपनी प्रिय पत्नी श्री सीता जी की रक्षा हेतु अहंकार से गरजते समुद्र की छाती पर बनवा डाला था और फिर सेना सहित उस पुल से होते हुए लंका पर आक्रमण कर रावण का कुलसहित मर्दन कर अपनी प्रिय पत्नी को सकुशल वापिस ले आये ।
श्रीराम ने सेतु बाँधने वाले वानरों के हाथ नही काटे,
बल्कि प्रेमसहित उन्हें अयोध्या ले गए । 
ये प्रेम है ।

शाहजहां ने जो किया ,वो प्रेम नही वासना , पागलपन और क्रूरता है ।

रामसेतु बनते समय श्रीरामजी ने गिलहरी के पीठ पर हाथ फेरे
लेकिन ताजमहल बनने के बाद शाहजहाँ द्वारा लाखों मजदूरों के हाथ काटे गए ।
#ताजमहल #रामसेतु#jaishreeram

©Vishnuuu X #रामसेतु 
#ताजमहल 
#Ram 
#NojotoRamleela 
#tajmahal 
#Prem
मैडम -  विश्वभर में प्रेम के प्रतीक के रूप में प्रसिद्ध जगह का नाम बताओ ।

समूची कक्षा, एक साथ पुकार उठी, "आगरा का ताजमहल"

तब एक छात्र खड़ा हुआ और कहा, " मैडम जी,
विश्वभर में प्रेम के प्रतीक के रूप में "रामसेतु" प्रसिद्द है,
जिसे श्रीराम ने अपनी प्रिय पत्नी श्री सीता जी की रक्षा हेतु अहंकार से गरजते समुद्र की छाती पर बनवा डाला था और फिर सेना सहित उस पुल से होते हुए लंका पर आक्रमण कर रावण का कुलसहित मर्दन कर अपनी प्रिय पत्नी को सकुशल वापिस ले आये ।
श्रीराम ने सेतु बाँधने वाले वानरों के हाथ नही काटे,
बल्कि प्रेमसहित उन्हें अयोध्या ले गए । 
ये प्रेम है ।

शाहजहां ने जो किया ,वो प्रेम नही वासना , पागलपन और क्रूरता है ।

रामसेतु बनते समय श्रीरामजी ने गिलहरी के पीठ पर हाथ फेरे
लेकिन ताजमहल बनने के बाद शाहजहाँ द्वारा लाखों मजदूरों के हाथ काटे गए ।
#ताजमहल #रामसेतु#jaishreeram

©Vishnuuu X #रामसेतु 
#ताजमहल 
#Ram 
#NojotoRamleela 
#tajmahal 
#Prem