गम्भीर जन समस्या - 1 बीमारी का इलाज़ तभी संभव है जब हम बीमारी को समझें व योग्य मार्गदर्शन से इलाज करें । देश में लाखों लोग हर साल आवारा कुत्तों के काटे जाने से आहत हो रहे हैं। परदेसियों की भी साजिश का हिस्सा है ये। कुत्तों के समर्थक संघठनों को परदेस से अनुदान मिलता रहता है। वे कुत्तों की तरफदारी कर आग में घी का काम करते रहते है। कुत्तों के हक से इन्सानों का हक किसी दृष्टिकोण से कम नहीं, परंतु साजिशन जनता को कुत्तों से कटवाने का उपक्रम अनवरत जारी है। उपायों पर विचार हो, आवारा कुत्तों के खाने की व्यवस्था, जनता द्वारा या सरकार द्वारा, उनकी संख्या नियन्त्रित करना, उन्हें समय समय पर एंटी रेबीज़ का ईजेक्शन लगवाना, फिर भी जो कुत्ते काट लेते है उन्हें सरकार ने जनता से दूर रखना, पीड़ित इंसानों को अच्छी गुणवत्ता का मुफ्त इलाज़ आदि । ©Ashok Mangal #GambheerJansamasya