Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्यों तुम आजकल चुप चाप से रहने लगे हो कोई बात है

क्यों तुम आजकल चुप चाप से रहने लगे हो 
कोई बात है या फिर हमसे वफा करने लगे हो ।
क्यों तुम कही खोए खोए से रहने लगे हो ।
कोई नया मिल गया है या फिर हमसे सच छिपाने लगे हो ।
क्यों तुम बहुत कम नजर आने लगे हो ।कोई बात है जुबां पर जो तुम हमसे कह नहीं रहे हो
क्यों तुम हमसे उखड़े उखड़े से रहने लगे हो 
कोई और पसंद आ गया है या फिर खुदको मुझसे दूर करने लगे हो ।
कोई तो बात है तुम्हारे जहन मै जो तुम मुझसे हर पल छुपा रहे हो क्या हुआ अगर बता नही सकते 
मगर हम जानते है की तुम मुझे हर पल बदले बदले नजर आने लगे हो ।

©mannu nagar #SAD #Poetry 

#leafSabal,s Poem GuruJi Sakshi Dhingra  Sudha Tripathi   kartik Attrish
क्यों तुम आजकल चुप चाप से रहने लगे हो 
कोई बात है या फिर हमसे वफा करने लगे हो ।
क्यों तुम कही खोए खोए से रहने लगे हो ।
कोई नया मिल गया है या फिर हमसे सच छिपाने लगे हो ।
क्यों तुम बहुत कम नजर आने लगे हो ।कोई बात है जुबां पर जो तुम हमसे कह नहीं रहे हो
क्यों तुम हमसे उखड़े उखड़े से रहने लगे हो 
कोई और पसंद आ गया है या फिर खुदको मुझसे दूर करने लगे हो ।
कोई तो बात है तुम्हारे जहन मै जो तुम मुझसे हर पल छुपा रहे हो क्या हुआ अगर बता नही सकते 
मगर हम जानते है की तुम मुझे हर पल बदले बदले नजर आने लगे हो ।

©mannu nagar #SAD #Poetry 

#leafSabal,s Poem GuruJi Sakshi Dhingra  Sudha Tripathi   kartik Attrish
manjunagar1442

mannu nagar

Gold Star
Growing Creator