Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिल पे उनका वार भी चुपचाप सह गए कहते हैं जिसे वो प

दिल पे उनका वार भी चुपचाप सह गए
कहते हैं जिसे वो प्यार हम चुपचाप सह गए
ख़ामोशियों की कितनी ज़ुबाँ शोख़ और शहनाज़
ख़ामोशियों के ख़ामोशज़दा एहसास रह गए
चश्मे नूर वो हुज़ूर अपने साथ ले गए...
मुबालगें महज़ सरगोशियों के साथ रह गए
बाज़ दिल हैं जज़्ब धड़कते किसी के नाम पे
इनको ही बाँटकर वो क्या हिसाब कर गए
इन आँखों में उतरा कोई संज़ीदा गर सवाल
हर बात मुस्कुराके लाज़वाब कर गए
 #toyou#lingerings#yqlove#yqscatteredness
दिल पे उनका वार भी चुपचाप सह गए
कहते हैं जिसे वो प्यार हम चुपचाप सह गए
ख़ामोशियों की कितनी ज़ुबाँ शोख़ और शहनाज़
ख़ामोशियों के ख़ामोशज़दा एहसास रह गए
चश्मे नूर वो हुज़ूर अपने साथ ले गए...
मुबालगें महज़ सरगोशियों के साथ रह गए
बाज़ दिल हैं जज़्ब धड़कते किसी के नाम पे
इनको ही बाँटकर वो क्या हिसाब कर गए
इन आँखों में उतरा कोई संज़ीदा गर सवाल
हर बात मुस्कुराके लाज़वाब कर गए
 #toyou#lingerings#yqlove#yqscatteredness