Nojoto: Largest Storytelling Platform

होठ चुप थे आँखो ही आँखो में इसारे हो गए गिरती हुई

होठ चुप थे आँखो ही आँखो में इसारे हो गए
गिरती हुई बर्फ मे आफताब के नजारे हो गए
उसकी मुस्कराहट ने मेरे गमों को यूं समेट लिया 
यू प्यासे को पानी के सहारे हो गए 
उसकी अदाओ ने इस कदर वार कर दिया
इश्क़ के बाज़ार मे दिल के ख्सारे हो गए 
पिंजरे बंद पंछी को उडने की इजाज़त कया मिली 
भूली सब बातें रिश्तेदार उनके अब तारे हो गए 
हुस्ने आदाओ का जलवा जा मर्द की फितरत कहो
शादी सुधा भी कुछ पलों में कुआरे हो गए होठ चुप थे #suman# Deep Sandhu aman6.1 Arsh (Meer) Musher Ali
होठ चुप थे आँखो ही आँखो में इसारे हो गए
गिरती हुई बर्फ मे आफताब के नजारे हो गए
उसकी मुस्कराहट ने मेरे गमों को यूं समेट लिया 
यू प्यासे को पानी के सहारे हो गए 
उसकी अदाओ ने इस कदर वार कर दिया
इश्क़ के बाज़ार मे दिल के ख्सारे हो गए 
पिंजरे बंद पंछी को उडने की इजाज़त कया मिली 
भूली सब बातें रिश्तेदार उनके अब तारे हो गए 
हुस्ने आदाओ का जलवा जा मर्द की फितरत कहो
शादी सुधा भी कुछ पलों में कुआरे हो गए होठ चुप थे #suman# Deep Sandhu aman6.1 Arsh (Meer) Musher Ali