Nojoto: Largest Storytelling Platform

उन्होंने कहा; क्यों लिखती हो इतना? लिखकर क्या मिल

उन्होंने कहा;
क्यों लिखती हो इतना?
लिखकर क्या मिल जाएगा ?
मैंने कहा;
क्या देखा है कभी
किसी योगी को ध्यान मुद्रा में?
और
क्या तुम समझ पाए हो
क्या खोया क्या पाया होगा
उसने कठिन साधना से ?
एक दर्शक बन भला
कैसे समझ पाओगे तुम 
उसको
या 
मेरी लेखनी को !!
 #yqdidi #lekhan #लेखनी #योगी
उन्होंने कहा;
क्यों लिखती हो इतना?
लिखकर क्या मिल जाएगा ?
मैंने कहा;
क्या देखा है कभी
किसी योगी को ध्यान मुद्रा में?
और
क्या तुम समझ पाए हो
क्या खोया क्या पाया होगा
उसने कठिन साधना से ?
एक दर्शक बन भला
कैसे समझ पाओगे तुम 
उसको
या 
मेरी लेखनी को !!
 #yqdidi #lekhan #लेखनी #योगी
vibhakatare3699

Vibha Katare

New Creator