तुम सुनो तो बताऊं जज़्बात क्या थे, तुम सुनो तो बताऊँ जज्बात क्या थे तुम समझो तो बताऊँ खयाल क्या थे तुम कहो तो मैं बताऊँ कि तुम क्या थे तुम निभाओ तो बताऊँ एहसास क्या थे तुम साथ रहो तो बताऊँ साथ चले क्यू थे मै हर शब्द समझाऊँ तुम्हें अपने तुम बस, ये बताओ बिन कहे अकेले छोड़ क्यूँ गए थे हम अब भी हर पल lयही सोचते रहे हैं कि , हमने साथ प्यार के वो पल जिये क्यूँ थे, हम तुमसे मिले ही क्यूँ थे...... #kavyanamahara #PoetrySuperStar #nojotohindi