Holi special चढ़ा जो रंग गुलाल का तो उतर भी जाएगा, पर रंग गए इश्क में तेरे तो रहा न जाएगा | उड़ेगी फिज़ाओं में खुशबू अबीर की पर नशा, तो तेरी महक से आएगा| रंग दिया जो तूने, तो चेहरा चाहत से चमकेगा छू लिया जो तूने, तो आसमान में रंग बिखरेगा | गालों को रंगकर, बाहों में भरकर, आँखों से करना बातें भोली साथ में तेरे जरूर खेलेंगे होली|| #pyaarkiholi #rang #holi #terikhushbu #yqbaba #yqdidi #yqdada #yqhindi