बाधाएं आती हैं आये ये हौसला कभी टूटने नहीं देंगे मंज़िल तक जाने मे लगी आग कभी बुझने नहीं देंगे मंज़र खुशनुमा भी आयेगा और खुशी बेहिसाब होगी खुद को बीच रास्ते दलदल में कभी फसने नहीं देंगे तोड़नी है उन ऊँची मीनारों को जो भी बीच आये खुद को कभी वहा से हटने नहीं देंगे कामयाबी का यही हौसला कायम रखना है किसी भी हालत में खुद को कमजोर पड़ने नहीं देंगे ~~Dimple Panchal #बाधाएं