Amazon forest fire, हमें क्या फर्क पड़ता है, इस बात का क्या ज़रा भी असर तुम पर होता है!! बेशक़ नहीं .. गर फ़र्क पड़ता हमारे फर्क पड़ने से, तो यूं न हमें नज़रअंदाज़ करते रहते.. हमारे बातों का जवाब 2-4 दिन बाद न दिया करते.. हमसें जुड़ कर भी हमारे भाव से अपने भाव , न जोड़ पाये तुम.. हम रुठ भी जाएं गर , तो न मानने आओगे तुम.. क्योंके बात जो है वो क्या ख़ूब समझते हैं हम.. तुम्हें तो फ़र्क ही नही पड़ता के हमे क्या फ़र्क पड़ता है... #Nojoto