White ये अब नये समाज को क्या हो रहा है, हर रिश्ते में वो खुद को सही क्यों समझ रहा है? रिश्तो में जुडे दो इंसानों को अब एक दूसरे से ही जिद होने लगी है, पहले लड़की को ही शादी से डर था अब लड़के को भी कहाँ आजादी की जिंदगी मिल रही है। एक गलत इंसान का चुनाव जो पूरी जिंदगी झकझोड़ देता है, छीन लेता हे किसी का बेटा किसी का बाप अब पुरुष भी कहाँ इस समाज में खुद को सुरक्षित महसूस करता है। घूट घूट के वो शब्दो के घूट पी जाता है, अति जब हो जाये तो वो अपनी आपबीती बस पन्नो पर लिख देता है। दे देता है आखिरी संदेश जो उस पर बीती थी, पर हमारे देश के कानून को ये बात कहाँ समझ आती है। इन सब से सीखी एक बात जो मुझे बहुत डराती है, एक गलत साथी के चुनाव सें आपकी मानसिक और आर्थिक स्थिति केसे बदल जाती है। इसलिए समय लो हर चीज का सोच समझ कर ये फैसला लो, करनी हो जो तुम्हें शादी तो एक बार ही नही कई बार तुम सोचना, कहे अगर दिल कुछ तो उसकी भी तुम जरूर सुनना। दिमाग ने तो सब कुछ अच्छा देख कर ही कई घर वीरान किए हैं, जिंदगी तुम्हारी है जो बस एक ही बार मिली है, क्योंकि किसी के लिए खुद को मारना ये कहीं की समझदारी नहीं है। ©Anjali Sharma #sad_shayari #followme #viral #Poetry