सैनिकों के लहू से हिन्दुस्तान की गोद आज फिर लाल हुई अपने सैनिकों का बिखरे लहू और क्षत विक्षत शरीर देखकर टूट गया सब्र का बांध लहू का बदला सिर्फ लहू है, कुचल, मसल देंगे उन सब को चैन जिन्होंने छीना है बहुत हुआ बहुत सह चुके अब हम ना कुछ सहेंगे शायद उन्हे याद नही कई बार हमने जूतों से, पाकिस्तान को कुचला कारगिल की टाइगर हिल पर, हैवानों को मसला सर्जिकल स्ट्राइक जहाँ की, वहीं बना दी शमशान हमनें अब धैर्य नही है अब सरहद को खोल दो, नहीं और उपचार अब तो देखो युद्ध, मांगता है पुलवामा...।। देशपर कुर्बान हुए शहीदों को श्रद्धांजलि एव शत् शत् नमन करता हुँ ।। #gif जय हिंद सैनिकों के लहू से हिन्दुस्तान की गोद आज फिर लाल हुई अपने सैनिकों का बिखरे लहू और क्षत विक्षत शरीर देखकर टूट गया सब्र का बांध लहू का बदला सिर्फ लहू है,