Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब दिल किसी के लिए बेकरार सा हो जाए जब तुम्हें क


जब दिल किसी के लिए बेकरार सा हो जाए 
जब तुम्हें किसी के लिए प्यार सा हो जाए 
जब दिल मोहब्बत की कोई नज़्म गुनगुनाए
तब इस बहके हुए मन को कोई कैसे समझाए 
जब प्यार कविता बनकर गीतों में उतर जाए 
और ये गीत जब तुझ तक पहुंचे 
तेरे कानों में मिश्री की तरह घुल जाए
है बस इतनी सी तमन्ना कि 
तुम्हें भी मुझसे मोहब्बत हो जाए।
 #इतंजार_के_पल
#lovequotes
#इज़हार
#प्यार

जब दिल किसी के लिए बेकरार सा हो जाए 
जब तुम्हें किसी के लिए प्यार सा हो जाए 
जब दिल मोहब्बत की कोई नज़्म गुनगुनाए
तब इस बहके हुए मन को कोई कैसे समझाए 
जब प्यार कविता बनकर गीतों में उतर जाए 
और ये गीत जब तुझ तक पहुंचे 
तेरे कानों में मिश्री की तरह घुल जाए
है बस इतनी सी तमन्ना कि 
तुम्हें भी मुझसे मोहब्बत हो जाए।
 #इतंजार_के_पल
#lovequotes
#इज़हार
#प्यार