Nojoto: Largest Storytelling Platform

करंट क्या है *************************

    करंट क्या है 
    *************************
  वैसे करंट एक विशेष उर्जा धारा ही पहचान ही है?
इसकी उत्पत्ति भी एक या एक से अधिक तत्वो की, 
सम्पर्क व संघर्ष क्रिया को ही माना जाता है संसार में।
एक सुर्य का प्रकाश सम्पर्क क्रिया प्रणाली है।
एक कोयला, पानी व कचरा इत्यादि क्रिया 
एक संघर्ष क्रिया प्रणाली उत्पत्ति है।
कोई भी करंट उत्पत्ति के बाद,
एक ही धारा में नहीं बह सकता है ब्रह्माण्ड में ,
अर्थात केवल पोजिटिव पावर के एक निरंतर प्रयास साथ में ।
 इसके लिए एक विपरीत दिशा नकारात्मक ऊर्जा अनिवार्य है। 
जैसे कि-( एक पृथ्वी + एक आत्मा)
  सबसे पवित्र  मुख्य एक करंट का प्रमाण पत्र भी है।
हमारे भौतिक जीवन में।
पृथ्वी एक नकारात्मक ऊर्जा स्त्रोत का प्रमाण भी है।
एक आत्मा हर पल प्रयास से सकारात्मक का प्रमाण  भी है।
इन दोनों का करंट धारा का प्रमाण जीवन काल चक्र पहचान भी है।
नारी शक्ति और पुरुषार्थ शक्ति  दोनों के लिए पृथ्वी पर।
सुह्रदय से धन्यवाद जी

©GRHC~TECH~TRICKS( मैं भगवान श्री कृष्ण हूं शत् प्रतिशत)
  #grhctechtricks 
#करंट 
#new
#भगवान 
#भगवान_बुद्ध_के_विचार 
#स्वामीविवेकानंद 
#कुलदीपगोस्वामीमाढ़ा
#भगवानश्रीकृष्णवास्तिवक