Nojoto: Largest Storytelling Platform

अपनी यादों का पिटारा टटोलता हूँ तो मुझे वो दोस्त ब

अपनी यादों का पिटारा टटोलता हूँ
तो मुझे वो दोस्त बहुत याद आतें हैं
वो बचपन याद आता है 
वो कहानियां याद आतीं हैं

गुज़रता हूँ जब उन्हीं गलियों से, रास्तों से
तो मुझे वो दोस्त याद आतें हैं
उनके साथ बिताए पल याद आतें हैं
उनकी बातें, अनगिनत मुलाकातें याद आतीं हैं

बचपन की पुरानी तसवीरें निहारता हूँ
तो मुझे वो दोस्त याद आतें हैं
हमारे झगड़े भी याद आतें हैं
हमारी यारी याद आती है
 #poetry #quotes #poem #बचपन #nojoto #nojotohindi #hindi #akarsh #friends #forlife
अपनी यादों का पिटारा टटोलता हूँ
तो मुझे वो दोस्त बहुत याद आतें हैं
वो बचपन याद आता है 
वो कहानियां याद आतीं हैं

गुज़रता हूँ जब उन्हीं गलियों से, रास्तों से
तो मुझे वो दोस्त याद आतें हैं
उनके साथ बिताए पल याद आतें हैं
उनकी बातें, अनगिनत मुलाकातें याद आतीं हैं

बचपन की पुरानी तसवीरें निहारता हूँ
तो मुझे वो दोस्त याद आतें हैं
हमारे झगड़े भी याद आतें हैं
हमारी यारी याद आती है
 #poetry #quotes #poem #बचपन #nojoto #nojotohindi #hindi #akarsh #friends #forlife
akarsh4678461220779

akarsh

New Creator