अपनी यादों का पिटारा टटोलता हूँ तो मुझे वो दोस्त बहुत याद आतें हैं वो बचपन याद आता है वो कहानियां याद आतीं हैं गुज़रता हूँ जब उन्हीं गलियों से, रास्तों से तो मुझे वो दोस्त याद आतें हैं उनके साथ बिताए पल याद आतें हैं उनकी बातें, अनगिनत मुलाकातें याद आतीं हैं बचपन की पुरानी तसवीरें निहारता हूँ तो मुझे वो दोस्त याद आतें हैं हमारे झगड़े भी याद आतें हैं हमारी यारी याद आती है #poetry #quotes #poem #बचपन #nojoto #nojotohindi #hindi #akarsh #friends #forlife