White आप सबको मेरा नमस्कार आज भी मैं आपके जीवन के लिए उपयोगी बात बता रहा हूं अपने जीवन को सुंदर बनाने के लिए ईश्वर का स्मरण करना बहुत आवश्यक है क्योंकि जब ईश्वर का स्मरण करते हैं तो मन के बुरे विचार आने बंद हो जाते हैं और अच्छी सोच और कल्याण की बात आने लग जाती है तो जब अच्छे विचार से अच्छी सोच आती है तो क्योंकि कर्म से पहले विचार ही बनता है तो कर्म भी वहां पर अच्छे होंगे और पाप आपको छू नहीं सकेगा क्योंकि अगर आपका कर्म अच्छा है तो उसका फल भी अच्छा होगा तो पाप का भी नाश होता है तो इसलिए 24 घंटे में जब भी आपको समय मिले तो ईश्वर का सुमिरन या कीर्तन अपने मन में अवश्य करें क्योंकि कार्य और निद्रा आपके पास होती है ईश्वर हमेशा जागृत अवस्था में चेतन अवस्था में तुम्हारे साथ होते हैं आप कभी भी उनका स्मरण कर सकते हो ©Rajinder singh bhati #Sad_Status आपके लिए उपयोगी बात