Nojoto: Largest Storytelling Platform

बड़े बड़े माफिया वहां पर बिल्डिंग लगे बनाने जब, ऊं

बड़े बड़े माफिया वहां पर बिल्डिंग लगे बनाने जब,
ऊंचे ऊंचे संयंत्रों से पर्वत लगे सजाने तब।
बोझ जरूरत से ज्यादा जब जोशीमठ पर लाद दिया,
रूठे रूठे शिव शम्भू फिर ताण्डव लगे मचाने अब।।
#_उज्ज्वल

©AJAY PANDEY UJJWAL
  #_जोशीमठ आपदा