Nojoto: Largest Storytelling Platform

अच्छा लगता है जब तुम कहती हो hi good morning, कैसे

अच्छा लगता है जब तुम कहती हो
hi good morning, कैसे हो आप
एक अपनापन सा महसूस होता है कहीं
चाहे फिक्र न हो पर दिल को अच्छा लगता है
की, कोई तो है जिसे खबर नहीं मेरी
फिर भी बातों ही बातों में रिश्ता निभा जाती है
कोई अपना होता तो भी यूँ वक़्त न देता
लोगों को फुर्सत ही नहीं ज़िन्दगी से अपने
और एक तुम हो, सुनहरी शाम सी
पूरे दिन की बेचैनी को सुकूंन बना जाते हो

©paras Dlonelystar
  भावनायें
#parasd #PoetryMonth #introvert #अच्छालगताहै #दिल #सुकून