चश्मा उलझा आँखों में अलकें उलझी चश्में में अब बिन हमारे, होंठ कहाँ उलझाये बताओ.? बुझे-बुझे से अरमानों की शरर कहाँ सुलगाये बताओ.? झुमका कांधे को चूमे कांधा ब्लाउज में झूमे अब बिन आफताबी, उलझे गेसूँ कौन सुलझाये बताओ.? भड़की हुई सी गर्दन को बाँहों की गानी कौन पहनाये बताओ.? देखो...अच्छा नहीं लगे तो बता देना... क्योंकि ये हमें भी पता है....बेकार सा लिखा है हमनें..😜😜 #yqbaba #yqdidi #kuchbhi #love #lovequotes #सुन्दरता