ये जो परोपकार की भागीरथी का आरंभ lockdown के गर्भ से हुआ है, मेरा विनम्र आग्रह है, इसका लालन-पोषण lockdown खुलने के बाद भी करना चाहिए और इसकी अविरल धारा का वेग न्यून न हो, इसका लोप न हो, मित्रों ध्यान रखें #लोकडाउन