पहली बार... तुमने मुझे निहारा था, पहली बार... तुमने मुझे पुकारा था, पहली बार..... तुम पास आये थे, पहली बार... धड़कन धड़की थीं, पहली बार... तुमने मेरा नाम लिया, पहली बार.... तुमने ढलका दुपट्टा सजाया था, पहली बार... मेरे बालों को सहलाया था, पहली बार... मेरी कलाई थामी थी, पहली बार... उँगली में उंगली फसाई थी, पहली बार.... मेरे होठों पर उंगली फेरी थी, पहली बार... गालों पर चूमा था, पहली बार... कमर को छूआ था पहली बार.. बहुत कुछ हुआ था, पहली बार... मेरे होठों पर होठों को धरा था, पहली बार... धड़कन धड़की थी, पहली बार.... नर्म मुलायम मखमल सा... पहली बार.... हरारत और सुकून सा पहली बार... मीठे सपने..।। ©RAAM UNIJ MAURYA #पहली_मोहब्बत