यूँ तेरी यादों का मंज़र है, क्यों तू इन बातों से बेख़बर है। हर पल गुजरता है तेरी यादों में, सोचता सा रह जाता हूँ उन बातों में। कैसा वो हसीन समां था जिसमें डूब गए हम एहसासों में... उन एहसासों का भी एक मौका था पास आकर दिल को लगा एक झोंक सा लौट आए वो क़रीब यूँ लौट आए वो अपनापन एक दुजे की बाँहो में झूमे, जैसे हम तुम एक बदन। मिसाल भी दे ये चाँदनी चाँद की हमारे मिलन की... बस कभी न जुदा हो एक तेरा और मेरा बदन होठो से होंठो की करीबियां रहे इतनी तेरी और मेरी नज़दीकियां रहे। पल पल अब बस तेरे दीदार को ट्रस्ट है ये दिल बहुत तेरे प्यार को ट्रस्ट है तुझे बस अपना बबनालूँ... हर पल.... उस दिन के इंतज़ार में गुज़रता है। #NojotoQuote यूँ तेरी यादों का मंज़र है.... #love #lovepoem #poeticme #poetry #jayantsharma #imagination #futurelove