Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज विश्व महिला दिवस के अवसर पर सभी लोग एक दूसरे क

आज विश्व महिला दिवस के अवसर पर सभी लोग एक  दूसरे को बधाई दे रहे हैं।नारी के सम्मान की बातें हो रही हैं, तो क्या सिर्फ आज भर के लिए ही वो सम्माननीय है ।मेरा सभी महिलाओं से एक छोटा सा सवाल है, दिल पर हाथ रख कर जवाब दीजिएगा ।क्या नारी सशक्तिकरण की बात खोखली नहीं लगती जब अपने ही घर में रिश्तों के नाम पर नारी का मानसिक व शारीरिक शोषण किया जाता है ।उनके विचार तक बंदी होते हैं । ऐसे में किसी एक दिन अचानक आप उसको सम्मानित करते हैं कहीं माँ के रूप में , कहीं बेटी या बहन के रूप में तो कहीं जीवनसंगिनी या अच्छे दोस्त के रूप में और अगले ही दिन से फिर वही पुराना कार्यक्रम ।तो भईया ऐसा सम्मान मत दो जो महिला दिवस के नाम पर देते हो और जिसका अगले दिन कोई वजूद ना हो बल्कि सम्मान ऐसा दो जिसकी खुश्बू किसी महिला दिवस की मोहताज ना हो ।चिरस्थायी  .................

©Swati
  नारी सम्मान दिवस अर्थात महिला दिवस
swati5297567332421

Swati

New Creator

नारी सम्मान दिवस अर्थात महिला दिवस #Thoughts

65 Views