Nojoto: Largest Storytelling Platform

रंगों से सजी जिंदगी कब किसीको बेरंग लगने लगे हम ब

रंगों से सजी जिंदगी कब किसीको 
बेरंग लगने लगे
हम बता नही सकते
दुनिया की करोड़ो की आबादी में
कब कोई अकेला पड़ जाए
हम बता नही सकते
सपनों से सजी जिंदगी
कब किसीको अनचाही लगे
हम बता नही सकते
ख़्वाबों को पुरा करने की हिम्मत रखने वाला
कब उम्मीद छोड़ बैठे
हम बता नही सकते
सितारों की चाहत रखने वाला
का खुद सितारा बन जाए
हम बता नही सकते
जिंदगी में हमेशा जीतने वाला
कब जिंदगी से हार जाए
हम बता नही सकते
इसीलिए हमेशा खुश रहो
और खुशी फैलाओ 
उम्मीद पे तो दुनिया कायम है
बस इंसान में थोड़े सयंम की जरूरत है Dedicated to SSR 
#sushantsinghrqjput#khushraho#khushifailaoo#yqdidi#yqhindi
रंगों से सजी जिंदगी कब किसीको 
बेरंग लगने लगे
हम बता नही सकते
दुनिया की करोड़ो की आबादी में
कब कोई अकेला पड़ जाए
हम बता नही सकते
सपनों से सजी जिंदगी
कब किसीको अनचाही लगे
हम बता नही सकते
ख़्वाबों को पुरा करने की हिम्मत रखने वाला
कब उम्मीद छोड़ बैठे
हम बता नही सकते
सितारों की चाहत रखने वाला
का खुद सितारा बन जाए
हम बता नही सकते
जिंदगी में हमेशा जीतने वाला
कब जिंदगी से हार जाए
हम बता नही सकते
इसीलिए हमेशा खुश रहो
और खुशी फैलाओ 
उम्मीद पे तो दुनिया कायम है
बस इंसान में थोड़े सयंम की जरूरत है Dedicated to SSR 
#sushantsinghrqjput#khushraho#khushifailaoo#yqdidi#yqhindi