Nojoto: Largest Storytelling Platform

कितनी प्यारी हिन्दी है। सबसे न्यारी हिन्दी है ज



कितनी प्यारी हिन्दी है।
सबसे न्यारी हिन्दी है

जैसा कहते वैसा लिखते 
संशय में हम कभी न रहते
मृदु भाषाओं की गिनती में
खूब हमारी हिंदी है

सरल, सौम्य सी छवि लेकर
हर मन में है घुल जाती 
मीठे-मीठे बोल से अपने 
सबके मन में है बस जाती


हो सोलह श्रृंगार किए
जैसे इक नारी हिंदी
हम तो कहते अच्छी खासी
भाषा खूब करारी हिन्दी

©ANIL KUMAR NISHCHHAL
  #Hindidiwas #Kavita
#Nishchhal 
#kavitahindi  Mukesh Poonia Satyaprem Upadhyay Varun Savita (वर्ण) नवीन त्रिवेदी Rashmi Singhai