इंसा को.... तेवर के ज़ेवर पहनना शोभा नहीं देता हृदय में पंक भर पुष्प सा खिलना शोभा नहीं देता इंसा को.... प्यार को मज़बूरी बनाना शोभा नहीं देता गहरे दरिया में तैरना शोभा नहीं देता इंसा को .... हार कर रुक जाना शोभा नहीं देता जीत कर अभिमानी हो जाना शोभा नहीं देता। #yqbaba#yqdidi#selfish#तेवर#इंसा#worldoffakeness